22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूलों में मना बाल दिवस

फोटो-गया. शहर के कटारी हिल रोड स्थित शांति निकेतन एकेडमी में शुक्रवार को बाल दिवस मनाया गया. इस दौरान देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की तसवीर पर बच्चों व शिक्षकों ने माल्यार्पण किया. इस मौके पर स्कूल की प्राचार्या नाजिया हसन ने बच्चों को बाल दिवस से जुड़े इतिहास के बारे में […]

फोटो-गया. शहर के कटारी हिल रोड स्थित शांति निकेतन एकेडमी में शुक्रवार को बाल दिवस मनाया गया. इस दौरान देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की तसवीर पर बच्चों व शिक्षकों ने माल्यार्पण किया. इस मौके पर स्कूल की प्राचार्या नाजिया हसन ने बच्चों को बाल दिवस से जुड़े इतिहास के बारे में जानकारी दी गयी. प्राचार्या ने बच्चों को कहा कि पंडित नेहरू को लाल गुलाब व बच्चे बहुत पसंद थे. वह अपना जन्मदिन बच्चों के साथ मनाते थे. इस कारण इस दिन को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दौरान स्कूल के जूनियर कक्षा के छात्रों ने गुलाब का फूल बनाया. कुछ बच्चे पंडित नेहरू के वेश में आये. कुछ बच्चों ने पंडित नेहरू पर लेख लिखा. कुछ ने भाषण भी दिये. इस अवसर पर बच्चों के बीच दौड़, गीत, संगीत व वाद-विवाद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम स्कूल के डायरेक्टर हरि प्रपन्न उर्फ पप्पूजी के निर्देशन में हुआ. पांच गरीब बच्चों को गोद लेगा स्कूल. शहर के एटी गेट के पास स्थित इंडियन सेंट्रल स्कूल के परिसर में बाल दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम व कई प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले बच्चों को स्कूल के डायरेक्टर डॉ विनोद कुमार द्वारा पुरस्कृत किया गया. इस दौरान डायरेक्टर डॉ कुमार ने पांच गरीब बच्चों की पढ़ाई के लिए उन्हें गोद लेने की घोषणा की. उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे गरीब बच्चों का नाम बताएं. उन्हें पढ़ाई लिखाई की सभी सुविधाएं नि:शुल्क दी जायेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें