बोधगया: मगध विश्वविद्यालय के कार्यकारी कुलपति आयुक्त आरके खंडेलवाल ने कहा कि विश्वविद्यालय का निर्माण उच्च शिक्षा में बेहतरी लाने के उद्देश्य से किया जाता है और इसकी पहली प्राथमिकता भी यही है. सोमवार को पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि अनुशासन के दायरे में रह कर ही हम बेहतर कर सकते हैं.
उन्होंने शिक्षक, कर्मचारी व छात्र-छात्राओं को समय पर अपने काम में जुट जाने की अपेक्षा करते हुए कहा कि हमारी कोशिश होगी की शिक्षा में सुधार, समय पर परीक्षा व छात्र-छात्राओं की समस्याओं का त्वरित निष्पादन हो सके. उन्होंने विश्वविद्यालय में वित्तीय अनियमितता की ओर इशारा करते हुए कहा कि उसकी जांच व सुधार की जरूरत है. विकास के लिए सभी का सहयोग को अपेक्षित बताते हुए उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय मूलत: विद्यार्थियों के लिए है और उन्हें सही शिक्षा देना ही हमारा पहला कर्तव्य बनता है.
इससे पहले, आयुक्त ने पदभार ग्रहण करने के लिए कुलपति कक्ष में पहुंचने से पहले जगह-जगह दीवारों पर फेंके गये पान की पिक को देख कर टिप्पणी करते हुए कहा-‘ये अच्छी बात नहीं. अगले दिन से गंदगी नहीं दिखनी चाहिए.’ इस अवसर पर प्रति-कुलपति डॉ नंदजी कुमार ने कहा कि छात्र-छात्राओं के डिग्री व सेवानिवृत्त शिक्षक -कर्मचारियों के भुगतान समय से कराने का प्रयास किया जायेगा.
इससे पहले कार्यकारी कुलपति व प्रति-कुलपति से अन्य पदाधिकारियों का परिचय कराया गया. प्रवेश द्वार पर छात्र संघ के अध्यक्ष ने गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया.