27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसआइटी करेगी हत्याकांड की जांच

गया: नौशाद हत्याकांड की जांच के लिए एसएसपी गणोश कुमार ने स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआइटी) का गठन किया है. इसमें सिटी डीएसपी राकेश कुमार, दो इंस्पेक्टर व तीन एसआइ शामिल होंगे. यह टीम मामले के मास्टरमाइंड व शूटरों की पहचान करने के साथ विभिन्न पहलुओं पर साइंटिफिक इन्वेस्टिगेशन करेगी. एसआइटी की मॉनीटरिंग सिटी एसपी चंदन […]

गया: नौशाद हत्याकांड की जांच के लिए एसएसपी गणोश कुमार ने स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआइटी) का गठन किया है. इसमें सिटी डीएसपी राकेश कुमार, दो इंस्पेक्टर व तीन एसआइ शामिल होंगे. यह टीम मामले के मास्टरमाइंड व शूटरों की पहचान करने के साथ विभिन्न पहलुओं पर साइंटिफिक इन्वेस्टिगेशन करेगी.

एसआइटी की मॉनीटरिंग सिटी एसपी चंदन कुमार कुशवाहा करेंगे.
एसआइटी शामिल में सिविल लाइंस थाने के इंस्पेक्टर नागेंद्र सिंह, रामपुर सर्किल के इंस्पेक्टर रामदेव मांझी, मगध मेडिकल थानाध्यक्ष जयशंकर कुमार, रामपुर थानाध्यक्ष मधुसूदन कुमार व महिला थाने की प्रभारी कुंती कुमारी नौशाद हत्याकांड की अलग-अलग बिंदुओं पर जांच कर रिपोर्ट सिटी डीएसपी को सौंपेंगे.

एसआइटी के गठन के बाद एसएसपी ने अपने पत्र में इस हत्याकांड के बाद अपराधियों में वर्चस्व को लेकर गोलाबारी की आशंका जतायी है. उन्होंने मामले का शीघ्र परदाफाश करने का आदेश दिया है. गौरतलब है कि शेरघाटी के रतनपुरा के रहनेवाले नौशाद अहमद खान की हत्या हमलावरों ने 23 अप्रैल की देर शाम मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के गुलरियाचक गांव के पास कर दी थी.

उस समय नौशाद अपने पैतृक गांव रतनपुरा से गया शहर के करीमगंज मुहल्ले में स्थित अपने ठिकाने पर मोटरसाइकिल से लौट रहा था. उसी दौरान शेरघाटी से मोटरसाइकिल से पीछा करते आये दो हमलावरों ने नौशाद को गोलियों से भून दिया व शेरघाटी की ओर वापस लौट गये. इस हत्याकांड को लेकर मृतक के भाई ने वार्ड पार्षद भोला मियां उर्फ अबरार अहमद सहित अन्य लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें