गया: निराला साहित्य परिषद् के तत्वावधान में मिथलेश कुमार मिश्र दर्द लिखित पुस्तक ‘ सूर्य का सच ’ कविता संग्रह पर परिचर्चा का आयोजन सिजुआर इस्टेट में किया गया. इसकी अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार गोवर्धन प्रसाद सदय ने की.
इस अवसर पर डॉ ब्रज मोहन पांडेय नलिन, अमर नाथ बौधिया, शिव वचन सिंह, डॉ विश्वनाथ, डॉ सच्चितानंद प्रेमी, कृष्ण कुमार, सुमंत, अरुण हरलीवाल, सुरेश मिश्र, सुरेश्वर प्रसाद द्विवेदी, डॉ देवेंद्र कुमार पाठक, बालमुकुंद मिश्र ‘अगम्य’, आदि ने अपने -अपने विचार व्यक्त किये. उनके कविता संग्रह में 51 कविताएं शामिल हैं. मंच का संचालन डॉ राजीव रंजन पाठक ने किया.
इसके बाद कवि गोष्ठी का भी आयोजन किया गया. इस अवसर पर सुमंत, अरुण हरलीवाल, मणिलाल ‘आत्मज’, प्रो नरेंद्र कुमार मिश्र, डॉ विश्वनाथ व कुमार कानन आदि ने अपनी अपनी रचनाएं पेश कीं. कार्यक्रम में रामावतार सिंह, मुंद्रिका सिंह, दिनेश मउआर, मोहनलाल गायब, राजन सिजुआर, मनोज कुमार मिश्र, विनोद कुमार मिश्र, अजय कुमार मिश्र व मंटू शर्मा आदि भी मौजूद थे.