गया: पुलिस लाइंस के सार्जेट मेजर कल्पनाथ सिंह पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. एसएसपी गणोश कुमार ने सार्जेट मेजर के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई शुरू करने की अनुशंसा डीआइजी नैयर हसनैन खान को भेजने का आदेश गुरुवार को डीएसपी (मुख्यालय) अशोक कुमार को दिया है. इनके विरुद्ध कर्तव्यों के निर्वहन में शिथिलता बरतने का आरोप लगाया गया है.
क्या है मामला
यह मामला 25 लाख रुपये से जुड़ा है. यात्र भत्ता सहित अन्य मदों में सिपाहियों व पुलिस पदाधिकारियों को भुगतान करने के लिए पुलिस लाइंस के अधिकारी को करीब 25 लाख रुपये कई वर्षो में मिले थे. 24 जनवरी, 2011 को डीआइजी ने पुलिस लाइंस के निरीक्षण के दौरान 25 लाख रुपये का वाउचर नहीं पाया था. यह रुपया पुलिस लाइंस में कैश इन हैंड पाया गया.
इस मामले में डीआइजी के निर्देश पर एसएसपी ने पुलिस लाइंस के सार्जेट मेजर कल्पनाथ सिंह से स्पष्टीकरण मांगा. सार्जेट मेजर ने वरीय अधिकारियों के समक्ष अपना स्पष्टीकरण पेश कर दिया. इसके बाद डीआइजी ने इस मामले में एसएसपी कार्यालय में पदस्थापित लेखापाल धीरेंद्र कुमार व तत्कालीन लेखापाल अजरुन प्रसाद को फिलहाल दोषी पाते हुए लापरवाही व कर्तव्यहीनता के आरोप में कार्रवाई करने का आदेश दिया. एसएसपी ने इसकी जांच की जिम्मेवारी सिटी डीएसपी राकेश कुमार दी है.