गया: समाहरणालय के सभागार में गुरुवार को डीएम की छुट्टी पर चले जाने के कारण प्रभारी डीएम उपविकास आयुक्त गिरिवर दयाल सिंह ने जनता दरबार में लोगों की शिकायतें सुनीं. इसमें अधिकतर मामले पारिवारिक व राजस्व से संबंधित आये.
जनता दरबार में कुल 108 मामलों का निबटारा किया गया. इसमें इंदिरा आवास, मारपीट, भूमि विवाद, स्कूल में बरती जा रही अनियमितता की शिकायतें आयीं.
इस मौके पर जन शिकायत पदाधिकारी डीएसओ अखिलेश कुमार, नोडल पदाधिकारी अजीत कुमार, मध्याह्न् भोजन के प्रभारी पदाधिकारी मो शफीक, महिला हेल्प लाइन की आरती कुमारी, सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक चौधरी इमरान रजा समेत अन्य उपस्थित थे. डीडीसी ने सभी मामलों को संबंधित पदाधिकारी के पास भेज कर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.