गया: मनरेगा में अनियमितता को लेकर इमामगंज थाने में मल्हारी पंचायत के मुखिया राजीव रंजन सिंह, पंचायत रोजगार सेवक सेवक दिलीप कुमार, डाकपाल व बिचौलिया विनोद यादव पर पांच अप्रैल, 2013 को दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के बाद से पंचायत में कामकाज बाधित है.
इमामगंज के बीडीओ ने जिला पदाधिकारी बाला मुरुगन डी को 10 जून को पत्र भेज कर वस्तुस्थिति से अवगत कराया है.
उन्होंने पत्र में जिक्र किया है कि एक जून को मल्हारी पंचायत के ग्राम विकास शिविर में गांव के मनीष कुमार व अन्य वालों ने उक्त लोगों पर प्राथमिकी दर्ज रहने के कारण काम प्रभावित होने की शिकायत की है. मनीष कुमार सहित ग्रामीणों ने अपने आवेदन में कहा है कि पिछले छह माह से मनरेगा मजदूरों को उनका पैसा नहीं मिला है. पेड़-पौधे भी सूख रहे हैं.