गया: जिला भाजपा किसान मोरचा के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को बैठक हुई. इसमें मोरचा के पदाधिकारियों की सूची जारी की गयी. साथ ही 23 जून को पटना चलने की अपील की गयी और बूथ कमेटी का सीडी राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह को सौंपने का निर्णय लिया गया.
इनमें गणोश शंकर विद्यार्थी व विनोद सिंह को महामंत्री, अजय कुमार, मनोज सिंह, जयनंदन शर्मा, ललन सिंह, उदय शर्मा, राज किशोर प्रसाद को उपाध्यक्ष, सुनील कुमार, गोपाल साव, धर्मेद्र कुमार, दमयंती देवी को मंत्री, बबलू कुमार को कोषाध्यक्ष बनाया गया है. इस दौरान इन पदाधिकारियों का एक दूसरे से परिचय कराया गया.