मानपुर: भुसुंडा बाजार में गुरुवार की शाम मोबाइल फोन से संबंधित सामग्रियों की दुकान में किसी बात को लेकर दुकानदार के साथ कुछ लोगों की बहस हुई, जो बाद में मारपीट में बदल गयी. इस दौरान बाहर से आये लोगों ने दुकानदार को जम कर पीट दिया.
घटना के मद्देनजर दुकान वाले मकान के मालिक भी वहां आये, पर उनके साथ भी कथित तौर पर ग्राहक के रूप में आये लोगों की झड़प हो गयी. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए दुकानदार व मकान मालिक ने पुलिस को घटना की सूचना दी, पर पुलिस के पहुंचने से पहले ही कथित ग्राहकों ने भी कुछ और लोगों को वहां बुला लिया. इसके बाद वहां जो कुछ हुआ, उसकी कल्पना किसी को नहीं थी.
कोई सोच नहीं सकता कि किसी दुकानदार व उसके ग्राहकों के बीच का मामला घर के अंदर पहुंच जायेगा. ग्राहकों की ओर से मौके पर जुटे असामाजिक तत्वों की भीड़ ने दुकानवाले मकान के मालिक के घर में जा घुसे और जम कर तोड़फोड़ की. जो कुछ हाथ लगा, उसे नहस-तहस करने की कोशिश की. इतने से ही बात नहीं बनी, तो इनलोगों ने कथित तौर पर महिलाओं के साथ भी बदतमीजी की. हालांकि इस बीच स्थानीय लोगों की भीड़ भी उग्र हो गयी.
पास-पड़ोस के लोगों के रुख को देखते हुए हमलावर वहां से सरक लिये. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के लोग आये तो जरूर, पर स्थानीय लोगों का आरोप था कि तब तक काफी देर हो चुकी थी. इससे नाराज भुसुंडावासी सड़क पर उतर गये. सड़क जाम कर हो गयी. वहां से होकर वाहनों का आना-जाना मुश्किल हो गया. देखते ही देखते स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गयी.
वैसे, काफी मशक्कत कर मुफस्सिल सर्किल इंस्पेक्टर वीरेश प्रसाद सिंह, बीडीओ श्याम मोहन सिंह, एसएचओ सोना प्रसाद सिंह व अन्य गण्यमान्य लोगों ने समझा-बुझा कर स्थिति को शांत कराया. फिर भी करीब दो घंटे तक नाराज लोगों की भीड़ ने सड़क पर अपना गुस्सा उतारा. इस बीच पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है. हालांकि खबर लिखे जाने तक इस मामले में कोई पुलिसिया कार्रवाई नहीं हो सकी थी.