गया: तन्वी मल्टी मीडिया के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म ‘दिलदार सांवरिया’ का प्रोमोशन शुक्रवार को गया के किरण सिनेमा में होगा. फिल्म के निर्माता दीपक शाह हैं और निर्देशन विशाल वर्मा ने किया है. यह फिल्म पारिवारिक व मनोरंजक है.
इसमें प्यार व पारिवारिक जवाबदेही दिखाने का प्रयास किया गया है. फिल्म में नायक प्यार को तिलांजलि देकर परिवार की जवाबदेही को तरजीह देता है.
पर, प्यार का रंग इतना गाढ़ा हो चुका होता है कि प्रेमिका भी उसके साथ उसके दुख, सुख में साथ हो लेती है और फिर परिवार की जवाबदेही के साथ प्यार भी जिंदा रहता है.