24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहायक महाप्रबंधक ने किया जंकशन का निरीक्षण

गया: पूर्व-मध्य रेलवे मुगलसराय मंडल के सहायक महाप्रबंधक वी विपल्वी ने बुधवार को गया जंकशन का निरीक्षण किया. उन्होंने एक नंबर प्लेटफॉर्म पर निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई पर बल दिया. इसके साथ ही उन्होंने स्टेशन का विकास व यात्रियों की सुविधा के लिए शुद्ध पेयजल व फूड ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य की प्रगति के […]

गया: पूर्व-मध्य रेलवे मुगलसराय मंडल के सहायक महाप्रबंधक वी विपल्वी ने बुधवार को गया जंकशन का निरीक्षण किया. उन्होंने एक नंबर प्लेटफॉर्म पर निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई पर बल दिया. इसके साथ ही उन्होंने स्टेशन का विकास व यात्रियों की सुविधा के लिए शुद्ध पेयजल व फूड ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य की प्रगति के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली. उन्होंने कहा कि काम में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जायेगी.

निरीक्षण के दौरान उन्होंने जंकशन पर विभागों में कमी व नये प्लान के बारे में बातचीत की. उन्होंने कहा कि आरक्षण काउंटर, जनरल बुकिंग काउंटर, द्वितीय प्रतीक्षालय, पूछताछ काउंटर, सीआइटी कार्यालय व बिहार पर्यटक कार्यालय में सुविधाएं और बेहतर की जायेगी. इस दौरान पूर्व-मध्य रेलवे मुगलसराय मंडल के सीनियर डीसीएम आशीष कुमार झा, स्टेशन प्रबंधक नागेंद्र प्रसाद, चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ वीवी सिंह, डॉ एएन सिंह, स्टेशन प्रबंधक नागेंद्र प्रसाद, कॉमर्शियल सुपरवाइजर साबिर हैदर खान समेत कई अधिकारी मौजूद थे.

गौरतलब है कि तीन जून को पूर्व-मध्य रेलवे हाजीपुर के महाप्रबंधक मधुरेश कुमार ने भी गया जंकशन का निरीक्षण किया था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि 10 करोड़ की लागत गया जंकशन को मॉडल स्टेशन बनाने के लिए प्रोजेक्ट पर काम किया जायेगा. इसी के तहत सहायक महाप्रबंधक वी विपल्वी ने जंकशन का निरीक्षण किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें