27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला पर्षद की बैठक में हंगामा

गया: जिला पर्षद के सभागार में बुधवार को बीआरजीएफ को लेकर जिला पर्षद अध्यक्ष नीमा कुमारी की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें वित्त वर्ष 2013-14 में बीआरजीएफ के दो करोड़ 48 लाख 11 हजार रुपये पहली किस्त के रूप में मिल गये. यह जानकारी मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी डीडीसी गिरिवर दयाल सिंह ने दी. उन्होंने कहा […]

गया: जिला पर्षद के सभागार में बुधवार को बीआरजीएफ को लेकर जिला पर्षद अध्यक्ष नीमा कुमारी की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें वित्त वर्ष 2013-14 में बीआरजीएफ के दो करोड़ 48 लाख 11 हजार रुपये पहली किस्त के रूप में मिल गये.

यह जानकारी मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी डीडीसी गिरिवर दयाल सिंह ने दी. उन्होंने कहा कि पार्षदों को इसका डेढ़ गुणी अधिक की योजना देनी है. ताकि दूसरी किस्त आने पर उनकी भरपाई की जा सके. उन्होंने बताया कि पार्षदों को तीन करोड़ 72 लाख 16 हजार रुपये की कुल योजना भेजनी है.

एक पार्षद को आठ लाख नौ हजार रुपये इस योजना के तहत क्षेत्र में विकास काम के लिए मिलेंगे. पार्षद इस बात को लेकर बीच में ही शोर-गुल करने लगे कि वर्ष 2011-12, 2012-13 के बीआरजीएफ व 13वीं वित्त का पैसा यूं पड़ा है. इस पैसे से कोई योजना अब तक शुरू नहीं की गयी है. अधिकारी सिर्फ उन्हें मीटिंग बुला कर स्वीकृत करा कर फाइल में दबा कर रखना चाहते हैं. उनकी यह पॉलिसी जनहित में नहीं है. वह क्या मुंह लेकर अपने मतदाताओं के पास जायें? काफी शोर-शराबे के बाद डीडीसी के आश्वासन के बाद कि अब पैसे का इस्तेमाल होगा.

हाइकोर्ट में केस के कारण देरी हुई. कोर्ट ने विभागीय कामकाज कराने का आदेश दिया है. उस तर्ज पर अब आगे का काम हो रहा है. पंचायत समिति के मद में चार करोड़ 96 लाख 21 हजार रुपये व ग्राम पंचायत के लिए चालू वर्ष में 17 करोड़ 36 लाख रुपये मिले हैं. जिला पार्षदों को योजना में सड़क निर्माण में क्षेत्र की सड़कों पर ईंट सोलिंग व पीसीसी, जलापूर्ति व स्वच्छता में चापाकल व नाली निर्माण, ग्रामीण विद्युतीकरण के तहत सोलर लाइट, कृषि कार्य के लिए सिंचाई कूप व सोशल कार्य के तहत पुलिया, पुस्तकालय, आंगनबाड़ी केंद्र, सामुदायिक केंद्र, स्वास्थ्य केंद्र की मरम्मत या निर्माण की योजनाएं शामिल करनी हैं. जिला पर्षद उपाध्यक्ष डॉ शीतल प्रसाद यादव ने बताया कि बीआरजीएफ के तहत वर्ष 2011-12 में तीन करोड़, 2012-13 में 92 लाख रुपये प्राप्त हुए थे. 13वीं वित्त के तहत छह लाख रुपये प्रति आंगनबाडी केंद्र के हिसाब से 60 आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण के लिए पैसे आये हुए हैं.

डीडीसी ने कहा कि अब काम में तेजी आयेगी. इस मौके पर जिला पार्षद डा मुकेश कुमार यादव, मथुरा पासवान, धर्मदेव कुशवाहा, विजय दास, मुंद्रिका पासवान, तपेश्वर राम, अनिता कुमारी, नीलम देवी, बालेश्वर यादव, मंती देवी, रंजू देवी, पुष्पलता देवी, इंदू देवी, रीता देवी, मंजू देवी, राजेंद्र रविदास, संजना गुप्ता, रीना देवी, आशा देवी, सविना कुमारी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें