गया: गया जिला पर्षद के शिक्षक अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र मिल गया है. जिला पर्षद ने आठ विषयों के कुल 305 शिक्षक अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र भेजा था, जो अभ्यर्थियों को मिल चुके हैं.
नियोजन पत्र में शिक्षक अभ्यर्थियों से पत्र निर्गत करने की तिथि से 30 दिनों के अंदर आवंटित स्कूलों में योगदान करने को कहा गया है. समय-सीमा के अंदर योगदान नहीं करने पर नियोजन को स्वत: रद्द माना जायेगा. पत्र में संबंधित स्कूलों के नाम व विषय का भी जिक्र है.
शिक्षक अभ्यर्थियों को आवंटित स्कूलों में योगदान करते समय सिविल सजर्न द्वारा प्राप्त स्वास्थ्य प्रमाणपत्र व प्रमाणपत्रों की छायाप्रति प्रधानाध्यापक के पास जमाना करना होगा. जिला परिषद के अधिकारियों ने बताया कि काउंसेलिंग के बाद अंगरेजी, शारीरिक शिक्षा, गणित, विज्ञान, उर्दू, हिंदी, संस्कृत व सामाजिक विज्ञान के लिए विद्यालय चयन हेतु सहमति पत्र लिये गये थे. सहमति पत्र लेने के बाद इन विषयों के अभ्यर्थियों को स्पीड पोस्ट से 14 जून व 17 जून को नियोजन पत्र भेजे गये थे. सोमवार व मंगलवार तक सभी अभ्यर्थियों को मिल चुके हैं.