गीत संगीत एवं नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गयाफोटो-04परैया/वजीरगंज.समाज कल्याण विभाग द्वारा बाल कुपोषण मुक्त बिहार की सफलता को लेकर परैया प्रखंड के मझियावां, सोलरा व कपसिया पंचायत स्थित उपरहुली, सवार्ेदयनगर, सोनबरसा सोलरा, भूईंटोली, नउआबिगहा, सेवरीनगर, प्राणपुर, कौडि़या एवं माड़नपुर गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी शोभा सिन्हा की देखरेख में कला जत्था टीम के कलाकारों द्वारा कुपोषण दुर करने संबंधी गीत संगीत एवं नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया़ इस समारोह में मानववादी गायक बालेश्वर प्रसाद द्वारा माई के दुधवा जैसन कवनो मिठाई नहीं खे, उ अभागा जेकरा घरवा में माई नहीं खे, एवं नुक्कड़ नाटक दिल तो बच्चा है जी का मंचन से श्रोता मंत्रमुग्ध हो गये़ समारोह में उपस्थित कलाकारों ने अपने कला के माध्यम से मां के दूध की महत्ता पर विस्तृत रूप से बल देते हुए कहा कि नवजात बच्चा को एक घंटे के अंदर मां का दूध दिया जाना बेहद जरूरी है़ तथा जन्म से लेकर छह माह तक बच्चे को केवल मां का ही दूध दिया जाना चाहिए इससे कुपोषण जैसी बीमारी से मुक्ति मिलने की संभावना बढ़ जाती है़ इस मौके पर पर्यवेक्षिका प्रेमलता कुमारी आंगनबाड़ी सेविका मंजु देवी, बिंदु कुमारी, सीता देवी, सविता देवी, इंदु कुमारी, रंजू कुमारी, रीता कुमारी, मंजु कुमारी, लक्ष्मिनी कुमारी समेत सैकड़ों ग्रामीण समुदाय उपस्थित थे़
BREAKING NEWS
वजीरगंज/परैया की एक खबर
गीत संगीत एवं नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गयाफोटो-04परैया/वजीरगंज.समाज कल्याण विभाग द्वारा बाल कुपोषण मुक्त बिहार की सफलता को लेकर परैया प्रखंड के मझियावां, सोलरा व कपसिया पंचायत स्थित उपरहुली, सवार्ेदयनगर, सोनबरसा सोलरा, भूईंटोली, नउआबिगहा, सेवरीनगर, प्राणपुर, कौडि़या एवं माड़नपुर गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी शोभा सिन्हा की देखरेख में कला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement