24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोधगया में भी दिखा बंद का असर

बोधगया: भाजपा के बिहार बंद का असर पर्यटन स्थल बोधगया पर भी पड़ा. बाजार क्षेत्र की दुकानें नहीं खुली व सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. इक्के-दुक्के बाइक व ऑटो चलते रहे. बोधगया के भाजपा विधायक डॉ श्यामदेव पासवान के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने दोमुहान व मगध विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार के समीप धरना देकर […]

बोधगया: भाजपा के बिहार बंद का असर पर्यटन स्थल बोधगया पर भी पड़ा. बाजार क्षेत्र की दुकानें नहीं खुली व सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. इक्के-दुक्के बाइक व ऑटो चलते रहे. बोधगया के भाजपा विधायक डॉ श्यामदेव पासवान के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने दोमुहान व मगध विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार के समीप धरना देकर गया-डोभी रोड को घंटो जाम रखा.

इस कारण लंबी दूरी की कई यात्री बसें सहित निजी वाहन चिलचिलाती धूप में खड़ी रहीं. अंत में कई परीक्षार्थियों द्वारा पार्ट टू की परीक्षा में शामिल होने का हवाला देने के बाद यातायात बहाल कर दिया गया.

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मगध विश्वविद्यालय मुख्यालय के प्रशासकीय भवन में भी नारेबाजी की और उसे बंद कराया. कार्यकर्ताओं ने प्रखंड कार्यालय, नगर पंचायत कार्यालय व यहां स्थित बैंकों को भी बंद करा दिया. कई बैंकों में कर्मचारी शटर गिरा कर अंदर ही काम करते रहे. ग्राहकों की भी उपस्थिति न के बराबर रही. बंद के कारण बाजार क्षेत्र की दुकानें नहीं खुलीं.

सिर्फ दवा की दुकानें खुली रहीं. लोग चाय-नाश्ते के लिए भी तरसते रहे. बंद को सफल बनाने के लिए विधायक व भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता दिन भर सड़कों पर चक्कर लगाते रहे. बोधगया थानाध्यक्ष टीएन तिवारी ने बताया कि बंद के दौरान कहीं से अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. किसी भी बंद समर्थक को गिरफ्तार नहीं किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें