बोधगया: बोधगया की बिरला धर्मशाला में मंगलवार को बैठक कर बोधगया के कारोबारियों ने एक संघ का गठन किया. बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि हर मंगलवार को बोधगया के सभी दुकानें बंद रखी जायें. साप्ताहिक अवकाश के तहत दुकानों को बंद करने के निर्णय का अनुपालन नहीं करने वाले व्यवसायियों पर कार्रवाई करने की भी सहमति बनी है.
साथ ही पच्छटी में अर्धनिर्मित नाले के कारण हो रहे जल जमाव से हुई परेशानियों से नगर पंचायत को अवगत कराने और निराकरण कराने का निर्णय व्यवसायियों ने लिया. बैठक में उमा शंकर प्रसाद वर्णवाल को अध्यक्ष व अजय कुमार ‘कल्याण’ को सचिव बनाया गया है.
इसके अलावा सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता, सुभाष प्रसाद वर्णवाल व अनिल प्रसाद गुप्ता को उपाध्यक्ष बनाया गया है. संगठन में मनोज प्रसाद गुप्ता व शिवनंदन प्रसाद गुप्ता को उप सचिव, दिलीप प्रसाद वर्मा व बच्चु प्रसाद गुप्ता को संयोजक बनाया गया है. संघ का कोषाध्यक्ष मनोज कुमार कुशवाहा व अजय कुमार गुप्ता को बनाया गया है. बैठक में बोधगया के लगभग 60-70 दुकानदार शामिल हुए.