बोधगया: छठ पर्व पर श्रद्धालु भगवान भास्कर की भक्ति में लीन हो चुके हैं. अर्घदान के लिए निरंजना नदी के विभिन्न घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. छठ घाटों पर खुफिया एजेंसियों की नजर है. किसी भी तरह की गड़बड़ी व भगदड़ को नियंत्रित करने के लिए वरदी व सादे लिबास में […]
बोधगया: छठ पर्व पर श्रद्धालु भगवान भास्कर की भक्ति में लीन हो चुके हैं. अर्घदान के लिए निरंजना नदी के विभिन्न घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.
छठ घाटों पर खुफिया एजेंसियों की नजर है. किसी भी तरह की गड़बड़ी व भगदड़ को नियंत्रित करने के लिए वरदी व सादे लिबास में पुलिस बल तैनात रहेंगे. उधर, गया-डोभी रोड के किनारे स्थित जिंदापुर तालाब के पास भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं.
यहां बम निरोधक दस्ते द्वारा सोमवार से ही मेटल डिटेक्टर के माध्यम से जांच-पड़ताल जारी है. घाटों के साथ-साथ सड़कों, बौद्ध मठों, मंदिरों व होटलों के आसपास पुलिस की पैट्रोलिंग बढ़ा दी गयी है. बोधगया थाने के इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने बताया कि भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में पटाखा फोड़ने पर पाबंदी लगी है. किसी भी संदिग्ध सामान से दूर रहने की हिदायत जारी की गयी है. उन्होंने बताया कि शरारती तत्वों से निबटने के लिए रणनीति बनायी गयी है.
विदेशी भी करेंगे छठ पूजा का अनुभव : दुनिया को अपने अलौकिक प्रकाश से रोशन करने वाले सूर्य की पूजा करने की भारतीय परंपरा व संस्कृति को बोधगया भ्रमण पर आये विभिन्न देशों के सैलानी (पर्यटक) भी नजदीक से अनुभव करेंगे, देखेंगे व कैमरे में भी कैद करेंगे. पिछले कुछ वर्षो से देखा जा रहा है कि सैलानियों के कई दल तो अपनी आगे की यात्र को बोधगया में दीपावली व छठ पूजा को देखने के लिए ही स्थगित कर दे रहे हैं. विभिन्न होटलों व बौद्ध मठों में ठहरे पर्यटक अर्घदान देखने के लिए छठ घाटों पर आते हैं. स्थानीय सहयोगियों के साथ कई विदेशी पर्यटक सूर्य को अर्घदान करते भी देखे जाते हैं.
नदी घाटों पर होंगे 30 हजार से ज्यादा लोग
शाम ढलने से पहले निरंजना नदी के पूर्वी व पश्चिमी किनारों पर छठ व्रतियों के साथ-साथ करीब 30 हजार से ज्यादा महिला, पुरुष व बच्चों भीड़ जमा हो जायेगी. नदी के दोनों किनारों पर वाहनों का भी रेला लगा रहेगा. यातायात नियंत्रण से लेकर श्रद्धालुओं को सुरक्षित रूप से घर वापसी तक पुलिस की चौकसी बढ़ी रहेगी. हालांकि, स्थानीय स्तर पर भी वोलेंटियर भीड़ को नियंत्रित करने व उनकी सुविधाओं का ध्यान रखेंगे. कमोबेश सभी घाटों पर साफ-सफाई व रोशनी का इंतजाम किया गया है. नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी एसके लाल ने बताया कि काली मंदिर घाट, सीढ़िया घाट व राजापुर घाट के समीप पानी के टैंकर रखे जायेंगे. इधर, मंगलवार को नगर पंचायत की अध्यक्ष प्रीति सिंह व उपाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने विभिन्न घाटों का निरीक्षण कर इंतजाम का जायजा लिया.