गया: भाजपा व जदयू गंठबंधन टूट जाने के बाद प्रशासनिक अधिकारी काफी चौकस हो गये हैं. मंगलवार को भाजपा ने विश्वासघात दिवस के रूप में ‘बिहार बंद’ का आह्वान किया है. इस बाबत जिलाधिकारी व एसएसपी ने शहरी इलाके में चौकसी बरतने व विधि-व्यवस्था बनाये रखने की जिम्मेवारी सिटी डीएसपी राकेश कुमार व सदर एसडीओ मकसूद आलम को दी है.
डीएम व एसएसपी ने सोमवार को एक संयुक्त आदेश निकाला है. इसमें बताया गया है कि बिहार बंद के दौरान सरकारी संपत्ति, कार्यालय सहित अन्य संपत्ति को नुकसान पहुंचाये जाने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है. इसके आलोक में प्रशासनिक सतर्कता और निरोधात्मक कार्रवाई अपेक्षित है.
डीएम व एसएसपी ने समाहरणालय, आयुक्त कार्यालय, एसएसपी कार्यालय, व्यवहार न्यायालय, विकास भवन, स्टेशन परिसर, सरकारी बस डीपो, सदर एसडीओ कार्यालय, सिविल लाइंस व कोतवाली थाने की सुरक्षा के लिए 10 दंडाधिकारी और 11 पुलिस पदाधिकारी व 115 सिपाहियों की तैनाती की है. साथ ही पांच अधिकारियों को चलंत दंडाधिकारी के रूप में तैनात किया है. इन पांचों दंडाधिकारी के साथ एक-एक पुलिस पदाधिकारी व पांच और पुलिसकर्मियों की तैनाती की है.