22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुसलिम भाइयों ने पेश की मिशाल

(यह खबर विज्ञापन की है)फोटो-प्रतिनिधि, बेलागंजछठ पर्व को लेकर चाकंद बाजार में मुसलिम भाइयों ने मंगलवार को सामाजिक एकता की मिसाल पेश किया. चाकंद ओपी के प्रभारी मोहम्मद क्यामुदीन अंसारी के नेतृत्व में काफी संख्या में मुसलिम भाइयों, व्यवसायियों व कई समाज के लोगों ने छठ घाटों की साफ-सफाई के अभियान में शामिल हुए. ओपी […]

(यह खबर विज्ञापन की है)फोटो-प्रतिनिधि, बेलागंजछठ पर्व को लेकर चाकंद बाजार में मुसलिम भाइयों ने मंगलवार को सामाजिक एकता की मिसाल पेश किया. चाकंद ओपी के प्रभारी मोहम्मद क्यामुदीन अंसारी के नेतृत्व में काफी संख्या में मुसलिम भाइयों, व्यवसायियों व कई समाज के लोगों ने छठ घाटों की साफ-सफाई के अभियान में शामिल हुए. ओपी प्रभारी ने बताया कि छठ पर्व की गरिमा को ध्यान में रखते हुए चाकंद बाजार स्थित मुख्य सड़क, अंदर बाजार, सूर्य मंदिर के समीप घाट पर पसरी गंदगी की सफाई की गयी. साथ ही छठ घाटों पर सुरक्षा को लेकर युवकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है. इस सफाई अभियान में समाजसेवी लक्ष्मी नारायण सिंह, पप्पू स्वर्णकार, विशेष पुलिस पदाधिकारी (एसपीओ) संजीत कुमार, विनोद अग्रवाल, रिटायर्ड हेडमास्टर बदरी प्रसाद, शंकर प्रसाद व दयानंद आर्य सहित अन्य लोग शामिल थे. प्रसाद का किया गया वितरणप्रतिनिधि, बेलागंजबेलागंज व नगर प्रखंड इलाके में मंगलवार को छठी व्रतियों ने भगवान भास्कर की पूजा कर अपने-अपने घरों में खरना किया. उसके बाद प्रसाद का वितरण किया. इस दौरान इलाके में चहल-पहल बढ़ी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें