24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिलहाल ट्रेनों से यात्रा करना आसान नहीं

फोटो– स्टेशन के अंदर व बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी- जंकशन पर तलाशी अभियान तेजसंवाददाता,गयादीपावली व छठ को लेकर पिछले 10 दिनों से विभिन्न दिशाओं से आने-जानेवाली ट्रेनों में काफी भीड़ देखी जा रही है. खासकर छठ को लेकर ट्रेनों में अधिक भीड़ है. पैसेंजर ट्रेनों की बात तो मत पूछिए, एक्सप्रेस में भी बैठने की […]

फोटो– स्टेशन के अंदर व बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी- जंकशन पर तलाशी अभियान तेजसंवाददाता,गयादीपावली व छठ को लेकर पिछले 10 दिनों से विभिन्न दिशाओं से आने-जानेवाली ट्रेनों में काफी भीड़ देखी जा रही है. खासकर छठ को लेकर ट्रेनों में अधिक भीड़ है. पैसेंजर ट्रेनों की बात तो मत पूछिए, एक्सप्रेस में भी बैठने की जगह नहीं मिल रही है. ट्रेनों की बोगियों की गेट से ही नहीं, बल्कि खिड़कियों से भी यात्री ट्रेनों में घुस रहे हैं. पैसेंजर ट्रेनों में तो दो बोगियों के ज्वाइंट पर वैक्यूम के पास लोग चढ़ कर यात्रा करने को विवश हैं. ऐसी स्थिति में चोर, उचक्के, पॉकेटमार व शरारती तत्वों की हरकतें बढ़ जाती हैं. इससे निबटने के लिए रेल पुलिस व रेलवे सुरक्षा बल के जवानों को सतर्क किया गया है. उन्हें ऐसे तत्वों पर निगरानी रखने व शंका होने पर उससे तुरंत पूछताछ करने का निर्देश दिया गया है. फिलहाल, ट्रेनों, प्लेटफॉर्मों, प्रतीक्षालय, टिकट घर व जंकशन के बाहरी परिसर में पुलिस की चहलकदमी काफी बढ़ गयी है. जंकशन के बाहर व प्रतीक्षालय में भी इन दिनों ट्रेन की प्रतीक्षा करनेवाले पैसेंजरों की काफी भीड़ है. आरक्षण भी नहीं मिल रहा. इसके कारण यात्रा करना और भी कष्टकर हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें