28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ पूजा को लेकर लोगों ने की खरीदारी

बाराचट्टी. बाराचट्टी व मोहनपुर में छठ पूजा को लेकर लोगों ने दउरा व सूप आदि की खरीदारी की. बाजार में खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ लगी रही. दउरा व सूप झारखंड से मंगाये गये हैं. छठ घाटों की करायी गयी सफाई बाराचट्टी. बीडीओ डॉ भृगुनाथ सिंह के निर्देश पर क्षेत्र के कई छठ घाटों […]

बाराचट्टी. बाराचट्टी व मोहनपुर में छठ पूजा को लेकर लोगों ने दउरा व सूप आदि की खरीदारी की. बाजार में खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ लगी रही. दउरा व सूप झारखंड से मंगाये गये हैं. छठ घाटों की करायी गयी सफाई बाराचट्टी. बीडीओ डॉ भृगुनाथ सिंह के निर्देश पर क्षेत्र के कई छठ घाटों की साफ-सफाई की गयी. बीबीपेशरा पंचायत के मुखिया अरविंद विश्वकर्मा ने पंचायत के बतासी घाट की साफ-सफाई करवायी. बीडीओ ने बताया कि साफ-सफाई का जिम्मा सभी पंचायत सचिवों को दिया गया है. सेविका ने लगायी जिलाधिकारी से गुहार बाराचट्टी. आंगनबाड़ी सेविका बहाली में अनियमितता बरतने का मामला सामने आया है. आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 111 सेवई गांव में चयन से वंचित रही पुष्पा कुमारी ने मामले की जांच की गुहार डीएम व बीडीओ से लगायी है. पुष्पा ने आवेदन में कहा है कि चयन में पारदर्शिता नहीं बरती गयी. मालूम हो कि इससे पहले भी बहाली की प्रक्रिया में अनियमितता बरतने का मामला सामने आया था. चोरी गयी बोलेरो का नहीं मिला सुराग बाराचट्टी. तीन महीने पहले जीटी रोड के मौनिअतरी गांव के समीप से चोरी गयी बोलेरो का अबतक सुराग नहीं मिला है. इससे वाहन मालिक व परिजन परेशान हैं. वाहन मालिक का कहना है कि लोन पर गाड़ी खरीदी थी. बताते चलें के सात जुलाई को चालक आनंद पासवान रात में गया से अकेले वाहन लेकर शोभ बाजार लौट रहा था. उसी क्रम में हथियारबंद अपराधियों ने बोलेरो लेकर फरार हो गये. हालांकि पुलिस ने कई जगह छापेमारी की मगर सफलता हाथ नहीं लगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें