संवाददाता, गयानगर प्रखंड के बाजीतपुर गांव में रविवार की सुबह बिजली की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत हो गयी. बाजीतपुर गांव की रहने वाली जासो देवी 40 वर्षीय व मालती देवी 62 वर्षीय शौच के लिए खेत की ओर जा रही थी. अचानक बिजली के तार की चपेट में आने से मौत हो गयी. इस संबंध नगर प्रखंड प्रमुख बेबी ठाकुर व उप प्रमुख मोहम्मद बदीउज्जमां ने बताया कि दोनों महिला सुबह-सुबह शौच के लिए खेत की ओर जा रही थी और बिजली का तार पहले से टूट कर खेत में गिरा हुआ था. कोहरा के कारण दोनों महिलाओं को नजर नहीं आया और वे तार की चपेट में आ गये, जिसमें बिजली प्रवाहित हो रही थी. बगल से गुजर रही एक महिला ने दोनों महिलाओं को देख कर चिल्लाना शुरू कर दिया. इससे गांव वाले घटनास्थल पर पहुंचे, तो देखा कि दोनों की मौत हो चुकी थी. मौके पर मगध मेडिकल के इंस्पेक्टर बृज बिहारी पांडेय दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल भेज दिया. इधर मुखिया ने पीडि़त परिवारों को कबीर अंत्येष्टि योजना का 15-15 सौ रुपया दिया गया.क्या कहते हैं गांव के लोग इस संबंध में गांव के लोगों ने बताया कि खेत के तरफ जितना तार पास किया गया है. वह बांस के सहारे खड़ा किया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि पोल की मांग कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों से किया गया है. लेकिन हमलोगों को पोल नहीं दिया गया है. ग्रामीणों ने बताया गांव में सभी तार जर्जर हो चुकी है, उसे बदला अत्यंत जरूरी हो गया है. लेकिन, बिजली विभाग के अधिकारियों को इस ओर कोई ध्यान ही नहीं है.खबर पढ़ ली गयी है……………… रोहित कुमार
BREAKING NEWS
बिजली तार की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत
संवाददाता, गयानगर प्रखंड के बाजीतपुर गांव में रविवार की सुबह बिजली की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत हो गयी. बाजीतपुर गांव की रहने वाली जासो देवी 40 वर्षीय व मालती देवी 62 वर्षीय शौच के लिए खेत की ओर जा रही थी. अचानक बिजली के तार की चपेट में आने से मौत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement