गया: स्वराजपुरी रोड स्थित श्रीमोहनलाल जीरा देवी बरनवाल सेवा सदन के 50 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में आयोजित स्वर्ण जयंती समारोह में बरनवाल समाज के लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. इसकी अध्यक्षता बरनवाल सेवा सदन के अध्यक्ष अनूप कुमार गुप्ता ने की.
इसके साथ सेवा सदन के सचिव शिक्षक महेंद्र लाल व कोषाध्यक्ष जर्नादन प्रसाद ने इसका सहयोग किया. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम और सदस्यों के भाषण से समारोह में नवचेतना, स्फूर्ति और उत्साह का माहौल दिखा. कम समय में सेवा सदन की बिखेरती इंद्र धनुषी छटा का श्रेय कार्यसमिति के पदाधिकारी और सदस्यों ने एक-दूसरे को देकर सबका मान-सम्मान बढ़ाया.
इस कार्यक्रम के प्रेस प्रभारी जितेंद्र प्रसाद ने बताया कि इस मौके पर भारतवर्षीय बरनवाल महासभा के संरक्षक प्यारे लाल बरनवाल, अखिल भारतीय बरनवाल वैश्य महासभा के संरक्षक शिव कुमार बरनवाल, झारखंड प्रदेश बरनवाल समाज के उपाध्यक्ष बैधनाथ प्रसाद बरनवाल सहित काफल संख्या में लोग उपस्थित थे.