28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर होमगार्ड को मिलेगी डय़ूटी

गया: होमगार्ड के जवानों के लिए गया पुलिस ने पहल की है. अब उन्हें डयूटी पाने के लिए किसी के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. हर होमगार्ड को ड्यूटी दी जायेगी. यह पहल एसएसपी गणोश कुमार ने की. सिटी एसपी चंदन कुशवाहा के नेतृत्व में होमगार्ड के कमांडेट मनोज कुमार नट व सार्जेट मेजर कल्पनाथ सिंह […]

गया: होमगार्ड के जवानों के लिए गया पुलिस ने पहल की है. अब उन्हें डयूटी पाने के लिए किसी के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. हर होमगार्ड को ड्यूटी दी जायेगी. यह पहल एसएसपी गणोश कुमार ने की. सिटी एसपी चंदन कुशवाहा के नेतृत्व में होमगार्ड के कमांडेट मनोज कुमार नट व सार्जेट मेजर कल्पनाथ सिंह ने जिले के करीब 2200 होमगार्ड के जवानों का इतिहास कंप्यूटर में लोड किया और रोस्टर प्रणाली तैयार की.

रोस्टर के अनुसार बंटी ड्यूटी
रविवार को नयी रोस्टर प्रणाली के अनुसार करीब 1200 होमगार्ड के जवानों को ड्यूटी दी गयी. होमगार्ड कमांडेट मनोज कुमार नट ने बताया कि वर्षो से शिकायत रहती थी कि अधिकतर जवानों को ड्यूटी नहीं दी जाती. इसे दूर करने के लिए गया पुलिस ने नयी पहल की. जिले में करीब 2200 होमगार्ड जवान हैं. उन सभी का इतिहास का कंप्यूटराइज्इड किया गया. इसमें ऐसे सैकड़ों जवान ऐसे मिले, जिन्हें आठ माह या उससे अधिक समय से उन्हें डयूटी नहीं दी गयी.

इनकी सूची बनाने में करीब डेढ़ माह का समय लगा. वर्षो से डयूटी नहीं करने वाले होमगार्ड के जवानों को रविवार को पुलिस लाइंस में बुला कर उनका भौतिक सत्यापन व फोटो से पहचान कर ड्यूटी बांटी गयी. उन्हें यातायात, डाकघर, टेलीफोन एक्सचेंज, डोभी चेकपोस्ट, जिले के सभी अस्पताल, थाना, बैंक सहित अन्य स्थानों पर पोस्टिंग की गयी. अब सरकार के नये नियम के अनुसार इन्हें प्रतिमाह छह की जगह नौ हजार रुपये मिलेंगे.

ड्यूटी से हटनेवाले जवानों को फिलहाल इमरजेंसी में रखा जायेगा. उन्हें पितृपक्ष मेला सहित अन्य स्थानों पर ड्यूटी दी जायेगी. कुछ होमगार्ड के जवानों को बिहटा में प्रशिक्षण के लिए भेजने की तैयारी हो ?रही है. इस दौरान पुलिस लाइंस में होमगार्ड जवानों की उपस्थिति को लेकर खूब गहमागहमी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें