* मांगें नहीं मानी गयी, तो आंदोलन करेंगे शिक्षाकर्मी
गया : बिहार राज्य संबद्ध डिग्री कॉलेज शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी संघर्ष मोरचा के लोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से संबद्ध कॉलेजों के शिक्षाकर्मियों को अनुदान नहीं, नियमित वेतन भुगतान करने की मांग की.
मांग करने वालों में शिक्षक नेता डॉ कुमार राकेश कानन, डॉ मुनि किशोर सिंह, राम कृत सिंह, महाबोधि कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ राजेंद्र प्रसाद सिंह, महावीर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ कामता प्रसाद सिंह, प्रो परमानंद सिंह, शिव प्रकाश राय, आफताब आलम अतहर, महेश सिंह यादव कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ विजय कुमार यादव, प्रो जयनाथ कवि, गया इवनिंग कॉलेज के डॉ भरत प्रसाद सिन्हा समेत कई लोग शामिल हैं.
शिक्षक नेताओं ने कहा कि वित्त रहित शिक्षा नीति समाप्त करने की घोषणा करने के बाद संबद्ध कॉलेज के शिक्षक कर्मियों को सहायक अनुदान की राशि के रूप में अनुदान मुहैया कराया गया. इससे कॉलेजकर्मियों में आशा की किरण दिखाई पड़ी थी कि अब नियमित रूप से अनुदान की राशि मिलते रहेगी, लेकिन एक-दो बार ही अनुदान की राशि दी गयी. हालांकि, कॉलेजकर्मियों द्वारा कई बार विधानसभा का घेराव किया गया.
मुख्यमंत्री के समक्ष धरना प्रदर्शन भी किया गया, लेकिन कोई परिणाम नहीं निकला. शिक्षक नेताओं का कहना है कि प्राथमिक और मध्य विद्यालय के शिक्षकों के बराबर अगर सरकार स्थान देती, तो निश्चित रूप से अनुदान नहीं, नियमित वेतन का भुगतान का रास्ता निकाल कर भुखमरी के शिकार हो रहे लोगों को इससे मुक्ति दिलाते, लेकिन सरकार का इस ओर ध्यान नहीं है. अगर स्थिति नहीं सुधरी तो हम लोग आंदोलन करने को बाध्य होंगे.