फोटो-प्रतिनिधि, आमसआमस प्रखंड के कुल आठ पंचायतों में मंगलवार को शांतिपूर्ण मतदान कराया गया. सुबह से ही सभी मतदान केंद्रों पर वोटरों की लंबी-लंबी कतारें देखी गयी. आमस के बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि पूरे प्रखंड में 72.44 फीसदी वोट डाले गये. चुनाव के दौरान जिला मुख्यालय से आये वरीय उपसमाहर्ता व जोनल मजिस्ट्रेट राजेश कुमार, वरीय उपसमाहर्ता शंभु शंकर बहादुर, वरीय उपसमाहर्ता कृष्ण कुमार व जिला प्रोग्राम पदाधिकारी कृष्ण कन्हैया ने सभी मतदान केंद्रों का जायजा लिया. बीडीओ ने बताया कि कमरडीह पंचायत में 505, सांवकला पंचायत में 671, झरी पंचायत में 406, महुआवां पंचायत में 590 और अकौना पंचायत में 751 वोट डाले गये. सीडीपीओ से स्पष्टीकरण बीडीओ ने बताया कि सीडीपीओ अंजलि कुमारी की ड्यूटी चुनाव में लगायी गयी थी. वह 19 व 20 अक्तूबर को अपने कार्य से अनुपस्थित पायी गयी थी. 21 अक्तूबर को भी वह देर से ड्यूटी पर आयी. इस मामले को लेकर जोनल मजिस्ट्रेट ने सीडीपीओ से स्पष्टीकरण मांगा है. बीडीओ ने बताया कि बुधवार की सुबह से ही प्रखंड कार्यालय में मतगणना शुरू हो जायेगी.
BREAKING NEWS
आमस में 73 प्रतिशत वोट पड़े
फोटो-प्रतिनिधि, आमसआमस प्रखंड के कुल आठ पंचायतों में मंगलवार को शांतिपूर्ण मतदान कराया गया. सुबह से ही सभी मतदान केंद्रों पर वोटरों की लंबी-लंबी कतारें देखी गयी. आमस के बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि पूरे प्रखंड में 72.44 फीसदी वोट डाले गये. चुनाव के दौरान जिला मुख्यालय से आये वरीय उपसमाहर्ता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement