गया : धनतेरस व दीपावली के दौरान पूरा शहर रोशनी से जगमगाता रहेगा. इंडिया पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (आइपीसीएल) ने इसके लिए तैयारी की है कि दीपावली के दौरान बिजली गुल न हो. किसी भी फॉल्ट व गड़बड़ी से निबटने के लिए कंपनी की विशेष टीम यूनिट वन (गांधी मैदान) व यूनिट टू (बोधगया) के कार्यालयों में तैनात रहेगी.
यूनिट टू (गांधी मैदान) के हेड यश सैनी ने बताया कि कंपनी लगातार शहर में बेहतर बिजली आपूर्ति कर रही है. पांच-10 मिनट को छोड़ दें, तो बिजली नहीं कट हो रही है. कंपनी की टीम पूरी कोशिश में लगी रहती है कि उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति को लेकर किसी प्रकार की शिकायत न हो. उन्होंने बताया कि धनतेरस व दीपावली के दौरान बिजली गुल नहीं होगी. अगर, कोई गड़बड़ी होती भी है, तो कंपनी की विशेष टीम तुरंत ठीक कर आपूर्ति शुरू करवायेगी.
यूनिट वन (बोधगया) के हेड प्रफुल्ल कटियार ने बताया कि रोशनी के त्योहार दीपावली में कंपनी की पूरी कोशिश है कि कभी बिजली गुल न हो. इसके लिए कंपनी की विशेष टीम 24 घंटे तैनात रहेगी. अगर उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति से संबंधित कोई भी परेशानी होती है, तो कंपनी के हेल्पलाइन नंबर (0631-2210214), यूनिट वन के नंबर-7545878840, यूनिट दो के नंबर-7545878839 व यूनिट-थ्री के नंबर 8407002090 पर फोन कर सकते हैं. उपभोक्ताओं की परेशानी तुरंत दूर करने की कोशिश की जायेगी.