गया: नगर प्रखंड में मानदेय पर एवीएस चयन के लिए सांख्यिकी के अभ्यर्थियों ने फॉर्म जमा नहीं लेने पर हंगामा किया. नगर प्रखंड में कुल 260 सीट हैं.
सांख्यिकी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, अभ्यर्थी नगर प्रखंड में जुटे, जिन्हें सूचना मिली थी कि नगर प्रखंड में कुल 600 सीट हैं. इसके कारण अभ्यर्थियों की भीड़ लग गयी. अंतिम दिन सभी फॉर्म जमा करना चाह रहे थे. लेकिन, उनका फॉर्म लेने से इनकार कर दिया गया.
इसके बाद आक्रोशित अभ्यर्थियों ने हंगामा किया. इस संबंध में बीडीओ शंकर जी सिंह ने बताया कि जिला सांख्यिकी विभाग से नगर प्रखंड में मात्र 260 सीटें ही दी गयी हैं. शुक्रवार को फॉर्म भरने का अंतिम दिन था. इसमें सीट के अनुसार ही आवेदन लिये गये. इसी दौरान अभ्यर्थियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. उन्हें सही जानकारी नहीं थी.