बोधगया: मगध विश्वविद्यालय के कुलसचिव के इस्तीफे की चर्चा शुक्रवार की शाम अचानक विश्वविद्यालय परिसर में होने लगी. हर कोई यही कह रहा था कि कुलसचिव ने कुलपति को अपना इस्तीफा दे दिया गया है. हालांकि, इसकी पुष्टि मगध विश्वविद्यालय के पीआरओ ने भी नहीं की. लेकिन, इस्तीफा दिये जाने की खबर परिसर में रहने वाले कर्मचारियों में फैलती गयी.
इस बारे में कुलसचिव डॉ डीके यादव ने बताया कि उन्होंने फिलहाल इस्तीफा तो नहीं दिया है. लेकिन, जरूरत पड़ी, तो वह ऐसा कर सकते हैं. इससे पहले प्रतिकुलपति प्रोफेसर नंदजी कुमार भी कर्मचारियों के वेतन भुगतान के मामले को लेकर उनके कक्ष में घेराव करने के वक्त झल्लाये हुए थे. उन्होंने कहा कि वह इस पद से इस्तीफा दे देंगे. वह शिक्षक हैं.
कुछ समय के लिए उन्हें प्रतिकुलपति बनाया गया है. लेकिन, यहां उन्हें तमाम तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.