गया: दीपावली व छठ पूजा के मद्देनजर की जा रही तैयारियों की समीक्षा करने के बाद जिलाधिकारी ने शुक्रवार को सभी एसडीओ व बीडीओ को अपने-अपने क्षेत्र में स्थित छठ घाटों का भ्रमण कर समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया. एसएसपी ने बैठक में उपस्थित सभी पुलिस पदाधिकारियों को निष्ठा के साथ काम करने को कहा. सभी पुलिस पदाधिकारी नियमित रूप से चेकिंग करें. यातायात व्यवस्था भी सुदृढ़ रहेगी.
बेहतर व्यवस्था का निर्देश : डीएम ने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों व बीडीओ को निर्देश दिया कि सभी घाटों की साफ-सफाई करा कर जरूरत के अनुसार स्वच्छ पानी की व्यवस्था करने, छठ आयोजन समिति के साथ बैठक कर समय पर काम पूरा करने, घाटों पर माइक लगाने व निरंतर घोषणा करने के निर्देश दिये. डीएम ने कहा कि छठ घाटों पर बेहतर व्यवस्था रखी जाये.
तभी होगी गया की अलग पहचान : डीएम द्वारा प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों व आयोजकों को घाट पर छठ व्रतियों, महिलाओं व बुजुर्गो को सम्मान करने का निर्देश दिया. सभी एक परिवार का हिस्सा हैं. सभी लोग शांति व सौहार्द के साथ त्योहार मनायें. डीएम ने कहा सभी का सम्मान करें, तभी गया की अलग पहचान होगी. नदियों व घाटों पर पटाखें नहीं छोड़ें. भीड़ वाले जगहों पर अपने बच्चों पर रखें विशेष ध्यान. किसी तरह के अफवाह में न पड़े.