कैंप के लिए तैयारी पूरी की जा चुकी है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) अमित कुमार ने बताया कि शुक्रवार को शहर के प्लस टू जिला स्कूल, नव स्थापित जिला स्कूल, कन्या उच्च विद्यालय रमना, हादी हाशमी स्कूल, महावीर मध्य विद्यालय, महावीर उच्च विद्यालय व हरिदास सेमिनरी में कैंप लगा कर बेसिक ग्रेड (कक्षा एक से पांच तक) के अभ्यर्थियों का नियोजन किया जायेगा.
उन्होंने बताया कि प्लस टू जिला स्कूल में बांकेबाजार, बाराचट्टी, बेलागंज, बोधगया व डोभी, नव स्थापित जिला स्कूल में आमस व अतरी, कन्या उच्च विद्यालय में डुमरिया, फतेहपुर, गुरारू व गुरुआ, हादी हाशमी स्कूल में इमामगंज, खिजरसराय व कोंच, महावीर मध्य विद्यालय में मानपुर, मोहनपुर व मोहड़ा, महावीर उच्च विद्यालय में परैया, शेरघाटी व टनकुप्पा व हरिदास सेमिनार में टिकारी, नगर प्रखंड, नीमचक बथानी व वजीरगंज नियोजन इकाई के शिक्षक अभ्यर्थियों का नियोजन किया जायेगा.