गया: जिले के प्रखंड नियोजन इकाई के अंतर्गत शुक्रवार को शहर के सात स्कूलों में कैंप लगा कर स्नातक ग्रेड शिक्षक अभ्यर्थियों का नियोजन हुआ.
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) अमित कुमारी ने बताया कि मध्य विद्यालयों के लिए स्नातक ग्रेड (कक्षा छह से आठ तक) शिक्षक अभ्यर्थियों का प्लस टू जिला स्कूल, नव स्थापित जिला स्कूल, कन्या उच्च विद्यालय रमना, हादी हाशमी स्कूल, महावीर मध्य विद्यालय, महावीर उच्च विद्यालय व हरिदास सेमिनरी में कैंप लगा कर नियोजन किया गया.
उन्होंने बताया कि प्रखंड नियोजन इकाई के अंतर्गत शहर के सात स्कूलों में लगाये गये कैंप के दौरान बोधगया के दो, डोभी के एक, बांकेबाजार के तीन, डुमरिया के चार, बेलागंज के पांच, आमस के एक, अतरी के तीन, इमामगंज के दो, खिजरसराय के एक, मोहनपुर के सात, गुरुआ के चार, नगर प्रखंड के एक, नीमचक बथानी के एक, टनकुप्पा के तीन व मानपुर के दो शिक्षक अभ्यर्थियों का नियोजन हुआ. फतेहपुर के बीडीओ विकास कुमार ने बताया कि उनके नियोजन इकाई में मध्य विद्यालयों के शिक्षक अभ्यर्थियों के 58 पद रिक्त थे. इनमें सिर्फ सामाजिक विज्ञान में दो अभ्यर्थियों का नियोजन हुआ, जबकि हिंदी में 18, अंगरेजी में तीन, संस्कृत में 12, उर्दू में 18 व गणित-विज्ञान में रिक्त चार सीटों पर किसी भी अभ्यर्थी का नियोजन नहीं हुआ.