गया: डेल्हा थाना क्षेत्र की नवाब कॉलोनी निवासी रंधीर शर्मा के बेटे आइआइटियन विकास कुमार व आर्मी में पोस्टेड गिरजेश कुमार पर लफंगों ने गुरुवार को जानलेवा हमला किया. दोनों भाइयों को धारदार हथियार व लोहे की रॉड से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया. इसकी सूचना मिलते ही आसपास के लोग दौड़े.
लोगों को देखते ही मारपीट करनेवाले भाग निकले. मौके पर पहुंचे पूर्व मुखिया संटू शर्मा ने दोनों युवकों को जयप्रकाश नारायण अस्पताल में भरती कराया. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन भी वहां पहुंच गये.
इधर, पूर्व मुखिया ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद डेल्हा थानाध्यक्ष क्यामुद्दीन अंसारी, कोतवाली थानाध्यक्ष शशि भूषण सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी अस्पताल पहुंचे और शिकायत दर्ज की.
पुलिस ने बताया कि अब तक अभिषेक व बबलू नामक युवकों के नाम सामने आये हैं. दो मोटरसाइकिलों में हल्की टक्कर हुई. इसी बात को लेकर तू-तू मैं-मैं हुई. इस दौरान लफंगों ने अपने साथियों को बुला कर दोनों भाइयों पर जानलेवा हमला कर दिया. लफंगों की पहचान कर ली गयी है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा.