बोधगया: मगध विश्वविद्यालय के वोकेशनल कोर्स में नामांकन लेने के लिए राजभवन को प्रस्तुत किये गये ऑर्डिनेंस एंड रेगुलरेशन को स्वीकृति प्रदान कर दी है.
अब एमयू कैंपस व एमयू के कॉलेजों में संचालित पांच वोकेशनल कोर्स में नामांकन की प्रक्रिया शुरू करायी जा सकती है. एमयू के पीआरओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, राजभवन द्वारा मास्टर इन एडमिनिस्ट्रेशन मैनेजमेंट, बैचलर इन फिजियोथैरेपी, डिप्लोमा इन फॉरेन लैंग्वेज, एमबीए इन आइवी व एमबीए इन एक्जीक्यूटिव कोर्स के लिए स्वीकृति प्रदान की गयी है. उल्लेखनीय है कि बैचलर इन फिजियोथैरेपी व डिप्लोमा इन फॉरेन लैंग्वेज का कोर्स एमयू कैंपस में संचालित है व उक्त तीन कोर्स पटना स्थित एलएन मिश्र इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में संचालित है.
राजभवन से ऑर्डिनेंस व रेगुलरेशन स्वीकृत होने के बाद उक्त कोर्सेज में सत्र 2013-14 के लिए नामांकन शुरू कराया जा सकेगा. हालांकि, अगले सत्र से राज्य सरकार द्वारा सीटों का निर्धारण किया जायेगा व नामांकन की प्रक्रिया शुरू की जायेगी, पर इस सत्र में पूर्व से निर्धारित सीटों के अनुसार ही नामांकन लिये जायेंगे.