डोभी: प्लस टू उच्च विद्यालय, अमारुत में मंगलवार को एक शिक्षिका के पति आशुतोष राव ने स्कूल के ही एक शिक्षक के साथ र्दुव्यवहार किया. प्रधानाध्यापक यदुनंदन चौधरी व अन्य शिक्षकों ने बताया कि आशुतोष राव स्कूल की एक शिक्षिका के पति हैं. वह अपनी पत्नी को लेकर स्कूल आते हैं और छुट्टी के बाद अपनी पत्नी को लेकर जाते हैं.
प्रधानाध्यापक ने बताया कि उनके इस रवैये से स्कूल का अनुशासन बिगड़ रहा था. मंगलवार को आशुतोष राव के इस रवैये का विरोध स्कूल के शिक्षक श्रवण प्रसाद ने किया. इस पर आशुतोष भड़क गये और शिक्षक को गालियां देते हुए हाथापाई शुरू कर दी.
इस घटना की जानकारी डोभी थाने को दी गयी. मौके पर जमादार राजेंद्र सिंह पहुंचे. पुलिस की जीप देखते ही आशुतोष वहां से भाग निकले. जमादार ने मामले की छानबीन की. इस घटना को लेकर शिक्षकों ने डोभी थाने में शिक्षिका के पति आशुतोष राव के विरुद्ध शिकायत दर्ज करायी है.