इमामगंज: गया जिले के इमामगंज थाना परिसर में रविवार को सैप जवान राकेश कुमार यादव ने अपने साथी सैप जवान विनोद कुमार शर्मा पर जानलेवा हमला कर दिया.
राकेश ने अत्याधुनिक हथियार एसएलआर से गोली चलायी. संयोगवश, विनोद को गोली नहीं लगी. इस दौरान अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए राकेश अपना हथियार लहराने लगा. उसका उग्र रूप देखते हुए विनोद ने सुरक्षित जगह पर पनाह ली. इधर, गोली की आवाज सुनते ही थाने में मौजूद पुलिस पदाधिकारी, सिपाही व सैप के जवान दौड़े और राकेश को पकड़ लिया. थानाध्यक्ष राजकुमार तिवारी के निर्देश पर थाने में ड्यूटी पर तैनात दारोगा ने उसे गिरफ्तार किया और उसका हथियार जब्त कर लिया.
क्या कहते हैं डीएसपी : शेरघाटी डीएसपी अजय कुमार सिंह ने बताया कि राकेश व विनोद किसी मामले को लेकर आपस में उलझ गये. इस पर राकेश ने एसएलआर से विनोद पर गोली चला दी. यह बड़ा ही गंभीर मामला है. राकेश के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश थानाध्यक्ष को दिया गया है. आरोपित पुलिस गिरफ्त में है. हथियार भी जब्त कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि सैप का जवान नशे की हालत में था या नहीं, इसकी भी जांच करायी जायेगी.