28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्ल्ड बैंक अधिकारी के घर में चोरी

गया: रामपुर थाना के पॉश कॉलोनियों में चोरों का आतंक जारी है. एपी कॉलोनी स्थित सरकारी आवास सहित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहनेवाले लोगों के घरों को निशाना बनाने के बाद चोरों के गिरोह ने गुरुवार की देर रात व्हाइट हाउस कंपाउंड में धावा बोला. कंपाउंड के रोड नंबर एक में स्थित यूको बैंक के […]

गया: रामपुर थाना के पॉश कॉलोनियों में चोरों का आतंक जारी है. एपी कॉलोनी स्थित सरकारी आवास सहित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहनेवाले लोगों के घरों को निशाना बनाने के बाद चोरों के गिरोह ने गुरुवार की देर रात व्हाइट हाउस कंपाउंड में धावा बोला. कंपाउंड के रोड नंबर एक में स्थित यूको बैंक के पास एक बंद पड़े मकान में गुरुवार की रात चोरी हुई.

यह मकान जिला स्कूल से शिक्षक के पद से रिटायर्ड होकर दिवंगत हो चुके मोहम्मद कासिम का है. मोहम्मद कासिम के बड़े बेटे मोहम्मद सिकंदर अमेरिका स्थित वर्ल्ड बैंक में अधिकारी हैं.

उनके दूसरा बेटा मोहम्मद परवेज दिल्ली में रहता है. इनके परिवार की एक महिला सदस्य व्हाइट हाउस कंपाउंड स्थित मकान में रहती हैं. लेकिन, घटना की रात वह घर में ताला लगा कर कहीं गयी थीं. शुक्रवार की सुबह पड़ोसियों ने दरवाजा खुला हुआ देखा, तो परिवार के सदस्यों को इसकी सूचना दी. बताया जाता है कि मकान से करीब एक लाख रुपये के सामान की चोरी हुई है. हालांकि, दिल्ली से मोहम्मद परवेज व अन्य सदस्यों के घर लौटने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि कितने की चोरी की है.

बढ़ता जा रहा चोरों का दुस्साहस
चोरों का दुस्साहस दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है. चोरी की घटना व्हाइट हाउस कंपाउंड के रोड नंबर एक में हुई है. इसके पीछे डीआइजी का आवास है. सबसे दिलचस्प बात यह है कि जिस घर में चोरी हुई है, उसी मुहल्ले से एक रास्ता डीआइजी आवास में जाता है. वहां सुरक्षा के कड़े प्रबंध हैं. इस मामले में सिटी डीएसपी आलोक कुमार ने बताया कि व्हाइट हाउस कंपाउंड में चोरी की सूचना मिली है. लगातार दूसरे दिन चोरी हुई है. इस मामले को गंभीरता से लिया गया है. पुलिस गश्ती तेज करने का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें