गया: चंदौती ग्रिड में ट्रांसमिशन सिस्टम को दुरुस्त करने के कारण शुक्रवार को चार घंटे तक आधे शहर में बिजली गुल रही. इससे एपी कॉलोनी, करीमगंज, स्टेशन रोड, डेल्हा, बाइपास, राजेंद्र आश्रम, नूतन नगर, शाहमीर तक्या व कई इलाकों में रात आठ बजे तक अंधेरा रहा. रात आठ बजे के करीब बिजली आपूर्ति शुरू कर दी गयी.
लेकिन, सात नंबर फीडर में गड़बड़ी आने के कारण रात साढ़े 10 बजे तक नूतन नगर व राजेंद्र आश्रम कई इलाकों में बिजली गुल रही. इंडिया पावर लिमिटेड कॉरपोरेशन (आइपीसीएल) के अधिकारी ने बताया कि साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एसबीपीडीसीएल) द्वारा चंदौती ग्रिड के पावर ट्रांसफॉर्मर में ट्रांसमिशन का काम किया जा रहा था. इस कारण बिजली आपूर्ति बाधित रही. रात आठ बजे बिजली आपूर्ति शुरू होने के बाद सात नंबर फीडर में फॉल्ट आ गया, जिससे इस फीडर से जुड़े क्षेत्रों में साढ़े 10 बजे तक आपूर्ति नहीं हो पायी.