गया: बरसात से पहले नगर निगम एक ओर जहां नालियों की सफाई कर लेने का दावा कर रहा है, तो दूसरी ओर वार्ड 28 में अब तक सफाई की शुरुआत भी नहीं की गयी.
इस वार्ड के कई इलाकों में अब तक नालियों की सफाई नहीं हो सकी है. एफसीआइ से बंगाली बिगहा, कटारी मोड़, इसलामगंज से रेलवे लाइन तक, मुरगी फार्म से रेलवे गुमटी तक, महादलित टोला, गजाधर बिगहा आदि मुहल्लों में नालियों में गंदगी व सड़ा पानी बजबजा रहा है.
गौरतलब है कि इस वार्ड का अधिकांश हिस्सा ग्रामीण क्षेत्र है. ऐसे में बरसात में नालियों के ओवरफ्लो होने से लोगों काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, क्योंकि इन इलाकों की सड़कें भी कच्ची हैं. स्थानीय पार्षद अनिता देवी ने बताया कि नालियों की सफाई के लिए 27 फरवरी को ही निगम के अधिकारियों को आवेदन दिया गया था. इसके बाद कई बार शिकायत की गयी, लेकिन अब तक नालियों की सफाई शुरू नहीं हो सकी है.