गया: मानवाधिकार आयोग की टीम 13 व 14 जून को गया में रहेंगी. इस दौरान टीम जिले के विभिन्न प्रखंडों में सरकार द्वारा चलायी जा रहीं 14 योजनाओं की जमीनी हकीकत से रू-ब-रू होगी. मानवाधिकार आयोग की टीम के आगमन को लेकर जिले के वरीय अधिकारी तैयारियों में जुटे हैं.
बुधवार को प्रभारी जिलाधिकारी सह उपविकास (डीडीसी) आयुक्त गिरिवर दयाल सिंह की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक हुई. डीडीसी ने बारी-बारी से योजनाओं की समीक्षा की. जानकारी मिली है कि मानवाधिकार आयोग की टीम 14 जून को जिले के सभी विभाग के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक करेगी. साथ ही बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर का भ्रमण करेगी.
सूत्रों के अनुसार, मानवाधिकार आयोग की टीम बोधगया के बसाढ़ी में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र, पठन-पाठन व मध्याह्न् भोजन की स्थिति देखने के लिए मध्य विद्यालय जिन्दापुर, मटिहानी स्थित अनुसूचित जाति जन जाति आवासीय विद्यालय सहित अन्य स्थानों का निरीक्षण करेगी.