बोधगया: बोधगया स्थित होटल मैनेजमेंट संस्थान में अगले वर्ष जुलाई से तीन वर्षीय डिग्री कोर्स की पढ़ाई शुरू होगी. वर्तमान में 18 माह का डिप्लोमा कोर्स में नामांकन जारी है. यें बातें बुधवार को संस्थान के कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर सूर्यपाल सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहीं. उन्होंने बताया कि हाजीपुर के बाद बोधगया में खोले गये इस संस्थान से उत्तीर्ण हुए विद्यार्थी वर्तमान में देश के कई पांच सितारा होटलों में काम कर रहे हैं.
उन्होंने खासकर, बोधगया क्षेत्र के मध्यम वर्गीय परिवार के युवाओं के लिए रोजगार के सुनहरा अवसर बताते हुए कहा कि निजी संस्थानों से कम शुल्क में व प्लेसमेंट की शत-प्रतिशत गारंटी के साथ संचालित इस संस्थान का फायदा लोग नहीं उठा पा रहे हैं. प्रोफेसर सिंह ने बताया कि राज्य सरकार व केंद्र सरकार द्वारा संयुक्त रूप से संचालित इस संस्थान में नामांकन के लिए अगले साल से संयुक्त प्रवेश परीक्षा भी ली जायेगी.
रोजगार अवसर के क्षेत्र
होटल व संबद्ध आतिथ्य उद्योग में प्रबंधकीय प्रशिक्षणार्थी, होटलों में रसोई प्रबंधक, गृह व्यवस्था प्रबंधक के रूप में, फ्लाइट किचन और ऑन-बोर्ड उड़ान सेवाएं, भारतीय नौसेना आतिथ्य सेवाएं, रेलवे व कैटरिंग सेवाएं, राज्य पर्यटन विकास निगमों में व अस्पताल और संस्थागत कैटरिंग के क्षेत्र सहित अन्य क्षेत्रों में.
भवन निर्माण में हो रहा विलंब
होटल मैनेजमेंट संस्थान के लिए सरकार द्वारा आवंटित जमीन पर निर्माणाधीन भवन को समय पर पूरा नहीं होने के कारण डिग्री कोर्स को शुरू नहीं किया जा रहा है. कार्यकारी निदेशक सह ओएसडी के प्रोफेसर सिंह ने बताया कि भवन निर्माण का जिम्मा केंद्रीय एजेंसी सीपीडब्ल्यूडी को दिया गया है. गत वर्ष ही भवन को पूरा होने का समय था, लेकिन एजेंसी द्वारा इस साल दिसंबर तक पूरा करने की बात कही जा रही है. उन्होंने बताया कि फिलहाल पूर्व से स्थित भवन में डिप्लोमा कोर्स की पढ़ाई जारी है.