गया: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज के प्राचार्य से मिला. इस दौरान छात्र नेताओं ने कई मांगे रखीं. परिषद के नगर मंत्री अनूप कुमार ने बताया कि छात्र नेताओं ने कॉलेज की सभी व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग उठाई.
छात्र नेताओं ने बताया कि छात्र संघ का कार्यकाल समाप्ति के कगार पर है. लेकिन, अब तक छात्र संघ के अधिकार व कर्तव्य संबंधित कोई जानकारी कॉलेज ने उपलब्ध नहीं करायी.
छात्र संघ का कोष भी अलग नहीं किया गया है. कॉलेज की व्यवस्था में भी कई गड़बड़ियां हैं. इस पर भी कॉलेज प्रशासन को ध्यान देना चाहिए. प्रतिनिधिमंडल में छात्र संघ अध्यक्ष शशिकांत कुमार, सचिव निखिल कुमार गौतम व संयुक्त सचिव उज्जवल कुमार मौजूद थे.