मानपुर: फल्गु नदी पर सिक्स लेन पुल निर्माण में लगे मजदूरों व ठेकेदार मनोज सिंह के साथ शुक्र वार को स्थानीय मुहल्ले के दो लोगों ने मारपीट कर 20 हजार नगद व सोने की चैन छीन ली. साथ ही, दोनों हमलावरों ने पांच लाख रुपये रंगदारी मांगी और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी. इसके बाद सैकड़ों मजदूर मुफस्सिल थाने पहुंचे और घटना की जानकारी थानाध्यक्ष को दी.
इस संबंध में थानाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि सिक्स लेन पुल के ठेकेदार मनोज सिंह के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मामले की जांच की जा रही है.
क्या कहते हैं कर्मचारी : इस घटना के बाद पुल निर्माण में लगे कर्मचारियों में दहशत है. कर्मचारियों ने कहा कि वे लोग बिहार के अलावा उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान व प. बंगाल से काम करने आये हैं, लेकिन स्थानीय मुहल्ले के अंजनी सिंह व मंटू सिंह द्वारा हमेशा काम में बाधा पहुंचायी जाती है. शुक्रवार को दोनों लोग आये और कर्मचारियों, मजदूरों व ठेकेदार मनोज सिंह के साथ मारपीट कर 20 हजार रुपये व सोने की चेन छीन ली. दोनों हमलावरों ने पांच लाख रुपये रंगदारी मांगी और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी.