बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूबी) के छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर कुव्यवस्था का आरोप लगाते हुए गुरुवार को प्रदर्शन किया. विश्वविद्यालय परिसर में ही विरोध जता रहे छात्रों ने कहा कि सीयूबी में कई समस्याएं हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन किसी भी समस्या पर गंभीर नहीं है. कई बार कहने के बाद भी छात्रों के हित का ख्याल नहीं रखा जाता है.
छात्रों ने कहा कि सीयूबी की गया शाखा में कभी भी कुलपति नहीं आये हैं, जबकि छात्रों ने बार-बार अपनी समस्याओं को लेकर उनसे मिलने की इच्छा जाहिर की है. छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर पूरे दिन का पठन-पाठन ठप रखा.