गया : चंद्रशेखर जनता कॉलेज के मैदान पर रविवार को एसके क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मैच में गंगा महल टाइगर्स ने करण इलेवन को 3 विकेट से हराया.
टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी करण इलेवन की टीम ने निर्धारित 12 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 65 रन बनाये.
इसमें विक्की ने 29 व विकास ने 23 रन बनाये. गंगा महल टाइगर्स की ओर से मोहित ने शानदार गेंदबाजी करते हुए नौ रन देकर चार विकेट और आमिर ने 17 रन देकर तीन विकेट लिया. बाद में गंगा महल की टीम ने 9.2 ओवरों में ही सात विकेट के नुकसान पर लक्ष्य प्राप्त कर लिया. मोद्दसिर ने 24 रन व मोहित ने 17 रन बनाये. कप्तान मोहित कुमार को ऑल राउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.