फतेहपुर : गया जिले के फतेहपुर थाने के बरसीमा गांव की पथलौटिया पइन से सोमवार की सुबह एक विवाहित युवती का शव बरामद किया गया. उसके माथे पर चोट के निशान थे. नालंदा जिले से यहां पहुंचे युवती के पिता ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. इससे पहले फतेहपुर थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया.
पुलिस ने शव से नालंदा महिला कॉलेज का प्रवेश पत्र बरामद किया है. युवती बीए पार्ट वन में पढ़ती थी. पुलिस ने बताया कि प्रवेश पत्र के आधार पर युवती की पहचान नालंदा जिले के रहुई की रहनेवाली राजश्री सिन्हा के रूप में की गयी. नालंदा पुलिस से संपर्क कर परिजनों को घटना की जानकारी दी गयी. नालंदा पुलिस ने बताया कि युवती रामलखन प्रसाद के घर ननिहाल में रह कर पढ़ाई कर रही थी. वह नालंदा जिले के गिरियक थाने के चोरसीमा गांव के अनिल प्रसाद की बेटी थी. वर्ष 2012 में उसकी शादी नालंदा जिले के ही दीपनगर थाने के सिपहा गांव के अमृतेश्वर प्रसाद अग्रवाल के साथ हुई थी.
दुष्कर्म की आशंका पर पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मामला स्पष्ट हो पायेगा. सोमवार की रात फतेहपुर थाना पहुंचे युवती के पिता अनिल प्रसाद ने अपने दामाद अमृतेश्वर प्रसाद अग्रवाल, उसकी बहन व बहनोई धीरज कुमार के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि दारोगा का फॉर्म भरवाने के नाम पर उनकी बेटी की गया लाकर हत्या कर दी गयी.