गया: मिड लाइन टीचर लीड सेल्फ असेस्टमेंट-2014 के तहत सोमवार को जिले के सभी प्रारंभिक(प्राथमिक व मध्य) विद्यालयों में भाषा(हिंदी व उर्दू) व गणित की वर्ग स्तरीय जांच परीक्षा आयोजित की जायेगी. इसमें तीसरी, पांचवीं व सातवीं कक्षा के छात्र-छात्रएं शामिल होंगे.
जिला शिक्षा पदाधिकारी राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि जांच परीक्षा का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं के वर्तमान शैक्षणिक स्तर का पता लगाना है. इससे विद्यालय के शिक्षकों की सेवा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा और न ही उनके विरुद्ध कोई कार्रवाई की जायेगी. किसी शिक्षक को पारितोषिक भी नहीं दिया जायेगा.
जांच परीक्षा के बाद आवश्यकतानुसार शैक्षणिक स्तर में सुधार के लिए उपाय किये जायेंगे. उन्होंने बताया कि परीक्षा दो पालियों में पूर्वाह्न् 10 से दो बजे तक होगी. संकुल संसाधन केंद्र समन्वयक, प्रखंड साधनसेवी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के अलावा जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के सभी अधिकारी परीक्षा का अनुश्रवण करेंगे. उन्होंने शिक्षकों से अनुरोध किया है कि छात्र-छात्रओं का सहयोग नहीं करें, ताकि वास्तविक परिणाम आ सके.