22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेंपो के धक्के से बच्ची घायल, सड़क जाम

मानपुर: गया-टेउसा मुख्य मार्ग पर बरेव गांव के पास रविवार की सुबह अनियंत्रित ऑटो की चपेट में आने से छह साल की बच्ची घायल हो गयी. चालक ऑटो लेकर भागने में सफल रहा. सड़क हादसे कि सूचना पाकर बरेव महादलित टोले के सैकड़ों लोग सड़क पर आ गये व जाम कर दिया. इसके बाद घटना […]

मानपुर: गया-टेउसा मुख्य मार्ग पर बरेव गांव के पास रविवार की सुबह अनियंत्रित ऑटो की चपेट में आने से छह साल की बच्ची घायल हो गयी. चालक ऑटो लेकर भागने में सफल रहा. सड़क हादसे कि सूचना पाकर बरेव महादलित टोले के सैकड़ों लोग सड़क पर आ गये व जाम कर दिया. इसके बाद घटना की सूचना गांववालों ने मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद को दी.

दारोगा चरवां उरांव ने घटना स्थल पर पहुंच कर जनप्रतिनिधियों के सहयोग से आक्रोशित लोगों को समझा कर जाम हटाया. इस दौरान लगभग दो घंटे तक सड़क जाम रहा. लेकिन, पुलिस के हटते ही गांववालों ने सड़क पर गहरा गड्ढा खोद दिया. इस हादसे में घायल बच्ची कि पहचान बरेव महादलित टोले के कृष्णा मांझी के पुत्री रीना कुमारी के रूप में की गयी. घायल बच्ची को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मानपुर लाया गया. सड़क पर गड्ढा खोदे जाने कि सूचना पर बीडीओ शत्रुजंय कुमार सिंह ने तत्काल गड्ढे को भराई कराने का निदेश पंचायत के जनप्रतिनिधि को दिया.

जांच करने गये दारोगा को ङोलना पड़ा विरोध : विगत 18 सितंबर को गया-टेउसा मुख्य मार्ग पर मुफस्सिल थाने के कठौतिया गांव के पास सड़क हादसे मे तीस वर्षीय किसान वीरेंद्र यादव की मौत घटनास्थल पर हो गयी थी. इसकी प्राथमिकी 19 सितंबर को दर्ज करायी गयी थी. इसी के आधार पर रविवार को जांच करने गये केस के अनुसंधानकर्ता दारोगा चरवां उरांव

को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा.

गांववालों में चर्चा थी कि जिस मोटरसाइकिल से वीरेंद्र की मौत हुई थी, उस पर अवैध शराब लाद कर ले जाया जा रहा था. लेकिन, पुलिस ने कागजी कार्रवाई में शराब की जगह कोयला दिखाया. इस कारण आरोपित जेल से छूट गया. पुलिस ने घटना की पूरी जानकारी गांववालों को दी, तब जाकर लोगों ने दारोगा को जांच करने दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें