गया: शहर के गांधी मंडप में रविवार को जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार ने की.
इस दौरान बूथ कमेटी का गठन करने के लिए प्रखंड संयोजकों को मनोनीत किया गया. जिलाध्यक्षो बताया है कि मानपुर प्रखंड के लिए श्याम सुंदर प्रसाद को प्रखंड संयोजक मनोनीत किया है.
साथ ही बोधगया में बम बम चंदवंशी, खिजरसराय में प्रकाश राम पटवा, वजीरगंज में प्रफुल्ल चंद्र पाल, मोहड़ा में जय शंकर बिहारी राउत, अतरी में आफताब आलम, बथानी में राजेंद्र शर्मा, फतेहपुर में राम पुकार बादल, टनकुप्पा में नंद किशोर ठाकुर, बेलागंज में श्याम प्यारे प्रसाद, चंदौती में सुरेंद्र कुमार गुप्ता, टिकारी में विकास चंद्रवंशी, कोंच में नंद किशोर ठाकुर, परैया में श्याम सुंदर गुप्ता, गुरारू में सुरेंद्र कुमार गुप्ता, गुरुआ में राजेंद्र शर्मा, आमस में राजेंद्र शर्मा, शेरघाटी में नीरज चंद्रवंशी, डोभी में मोहम्मद नेजामुद्दीन, मोहनपुर में अरुण कुमार, बांकेबाजार में रण विजय कुमार, इमामगंज में अरविंद प्रजापति व डुमरिया में छोटू गुप्ता को संयोजक बनाया गया है.