टिकारी/इमामगंज:पैक्स चुनाव के नामांकन के साथ ही गया जिले में खून-खराबा शुरू हो गया है. शुक्रवार की देर शाम से शनिवार तक एक महिला समेत दो लोगों की हत्या कर दी गयी. परिजनों पर जानलेवा हमला भी किया, जिससे दो लोग घायल हो गये. हमलावरों ने परिजनों को पैक्स चुनाव में नहीं उतरने की धमकी दी है. जानकारी के अनुसार, हमलावरों ने शुक्रवार की रात टिकारी थाने के पुरा गांव के महादलित टोले में घुस कर 50 वर्षीय अजरुन मांझी की सरेआम पीट-पीट कर हत्या कर दी. उनके भाई रामजनम मांझी को घायल कर दिया. वहीं, शनिवार को मोटरसाइकिल से आये दो हमलावरों ने इमामगंज थाने के चपरी गांव के नरेश गोस्वामी के घर में घुस कर उनकी पत्नी 46 वर्षीया विद्या देवी की गोलियों से भून कर हत्या कर दी. उनके बेटे राहुल कुमार को पिस्तौल के बट से हमला कर घायल कर दिया. लगातार हुई दो हत्याओं से प्रशासनिक महकमे में सनसनी फैल गयी है. आनन-फानन में जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल, एसएसपी निशांत कुमार तिवारी व सिटी एसपी राकेश कुमार ने पैक्स चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए समाहरणालय में अधिकारियों के साथ घंटों बैठक की.
पहली घटना
टिकारी थाने के पुरा के अजरुन मांझी के बेटे नितय मांझी ने बताया कि उनके चाचा वकील मांझी शनिवार को पुरा पंचायत से पैक्स अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करनेवाले थे. इसकी चर्चा पुरा पंचायत में कई दिनों से हो रही थी. इस मामले को लेकर पुरा के ऋषि शर्मा, उदय शंकर शर्मा, लड्डू शर्मा व गुड्डू शर्मा दो-तीन दिनों से वकील मांझी को पैक्स चुनाव मैदान में नहीं उतरने की धमकी दे रहे थे. शुक्रवार की शाम भी उक्त चारों युवकों ने उनके चाचा को नामांकन नहीं करने की धमकी दी. नितय ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम करीब साढ़े सात बजे वह अपने चाचा रामजनम मांझी व साधु मांझी सहित अन्य के साथ भूईं टोली में मोती मांझी के दरवाजे पर बैठ कर बातें कर रहे थे. इसी बीच पुरा गांव के ऋषि शर्मा, छोटे शर्मा, नीरज कुमार, उदय शंकर शर्मा, सत्येंद्र शर्मा व फुट्टु कुमार अपने हाथों में कट्टा व लाठी-डंडा लेकर आये और उनके पिता अजरुन मांझी को घेर कर पिटाई करने लगे. हमले के दौरान युवकों ने गाली-गलौज करते हुए कहा कि पैक्स चुनाव का नामांकन कराने जायेगा. इस पर उनके चाचा रामजनम मांझी ने बीच-बचाव किया, तो युवकों ने उनके चाचा को पिस्तौल के बट से मार कर घायल कर दिया. युवकों ने उनके पिता को जमीन पर पटक दिया और लात व डंडों से पिटाई कर हत्या कर दी. साथ ही, धमकी दी कि शनिवार को पैक्स चुनाव में नामांकन किया, तो वकील मांझी की भी हत्या कर देंगे. घटनाके बाद सभी हमलावर फरार हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही टिकारी थाने की पुलिस रात में ही पुरा गांव पहुंची और मामले की छानबीन की.
दूसरी घटना
इमामगंज थाने के रानीगंज बाजार के पास स्थित चपरी गांव में शनिवार को मोटरसाइकिल से आये दो युवकों ने गोली मार कर नरेश गोस्वामी की पत्नी 46 वर्षीया विद्या देवी की हत्या कर दी. भागने के दौरान रिवाल्वर के बट से प्रहार कर हमलावरों ने उनके बेटे राहुल को घायल कर दिया. घर में मौजूद राहुल के बड़े भाई सिकंदर उर्फ जितेंद्र की पत्नी भी हमलावरों की ओर दौड़ी. लेकिन, दोनों हमलावर मोटरसाइकिल से भाग निकले. आसपास के लोगों ने मां-बेटे को तुरंत इमामगंज स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में भरती कराया. लेकिन, पीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राममूर्ति सिंह व अन्य डॉक्टरों ने विद्या देवी को मृत घोषित कर दिया. इलाज के बाद राहुल की हालत खतरे से बाहर है. घटना के बाद इमामगंज थानाध्यक्ष राजकुमार तिवारी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी चपरी गांव पहुंचे और मामले की छानबीन की. हमलावरों के भागनेवाली दिशा में छापेमारी भी की. लेकिन, पुलिस को हमलावरों का कोई सुराग नहीं मिला.